खेसारी के गायिकी और केडी के अभिनय से सजी बोल बम वीडियो यूट्यूब पर हुआ वायरल।
धनबाद।लोटस भक्ति संगम यूट्यूब चैनल पर रिलीज बोल बम वीडियो सरदिया हो जाई ए राजा को अब तक लाखोंदर्शकों ने देखा।यह वीडियो कुछ दिनों पहले ही यूट्यूब पर रिलीज किया था।पर इतने कम समय में बहुत ज़्यादा ही वायरल हुआ और जबरस्त सुपरहिट भी साबित हुआ।इस गानें को भोजपुरी जगत के जानें मानें गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव ने अपनी मधुर आवाज दी हैं।जिसके वजह से गानें का हिट होना बहुत बड़ा कारण माना जा रहा हैं।यूँ तो हर साल सावन में बोल बम के गानें आते ही हैं।ऐसे माहौल में कई गायक कलाकार सुपरहिट भी हो जातें हैं।इस वीडियो गानें के कुछ कलाकारों के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।
धनबाद के केडी का पहला वीडियो जो इतना ज़्यादा हुआ वायरल।
धनबाद के रहने वालें अभिनेता केडी से बातचीत हुई।तो मालूम चला कि अब तक केडी ने बहुत सारें वीडियो एल्बम किये हैं।पर पहली बार उनका कोई वीडियो गाना इतना ज़्यादा वायरल हुआ हैं।केडी बहुत खुश भी हैं कि खेसारी लाल के गानें पर काम करने का मौका मिला।जो हिट भी साबित हुआ।गानें की शूटिंग धनबाद और पटना में की गयी।
दर्शकों इस वीडियो गानें को धनबाद और पटना में फिल्माया गया हैं।वीडियो को बनाने में केडी ने बहुत ही मेहनत की हैं।अन्य कलाकारों ने भी बहुत ही अच्छा काम किया हैं।बिहार और झारखण्ड में शूटिंग हमेशा जारी ही रहती हैं।बॉलीवुड से लेकर अन्य फ़िल्म उद्योग तक हर कोई बिहार झारखण्ड शूटिंग करने का मन बना ही लेते हैं।ऐसे में यहाँ के कलाकार यहीं कुछ बड़ा करने में लगें रहते हैं।आईये जानें टीम के कलाकारों और अन्य के बारें में।
दर्शकों वीडियो एल्बम हो या अन्य वीडियो फिल्मांकन का काम मेहनत खूब लगती हैं।कलाकारों से लेकर अन्य लोग तक हर कोई बहुत कठिन परिश्रम करते हैं।इस वीडियो में केडी और ऐश्वर्या झा ने मुख्य रूप से अभिनय किया हैं।जबकि,अन्य कलाकारों में सीमा,अकांक्षा मिश्रा ने भी अभिनय किया हैं।गानें के गीतकार पवन पाण्डेय,रिकार्डिस्ट आशीष झा,संगीत लॉर्ड ने दी हैं।कैमरामैन सुभाष दास, एडिटर सचिन बाबा,वीडियो डायरेक्टर रणजीत और प्रोडक्शन मैनेजर प्रकाश हैं।इस एल्बम में और भी गानें हैं जो बहुत जल्द रिलीज होंगे।
नोट :- किसी भी प्रकार का वेबसाइट अथवा एप्प बनवाने के लिए संपर्क करें कॉल अथवा व्हाट्सएप्प 8709244968 दैनिक जोहार डॉट कॉम टीम।
Tags:
Bhojpuri Bolbum Video
Bhojpuri News
Entertainment
KD Actor Video
Khesari Lal Yadav Bolbum Video
Youtube Viral Video



