एशिया कप 2025 में रविवार (14 सितंबर, 2025) को भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी के बयानों पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है और देश को ऐसी सोच वाले लोगों से बचने की सलाह दी है.
असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'यह आदमी बाबरी मस्जिद मुद्दे पर भारत में गृहयुद्ध की धमकी दे रहा था, अब वह शांतिवादी बन गया है. ट्रंप के बजाय, श्री श्री रविशंकर जी नोबेल शांति पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं. भगवान भारत को ऐसे 'राष्ट्रवादियों' से बचाए.
पीएम मोदी पर ओवैसी का हमला
This man was threatening civil war in India over the Babri Masjid issue. He has converted into a peacenik now. Instead of Trump, but he can apply for the Nobel Peace Prize. God save India from such ‘nationalists.’ https://t.co/tKrgMNBudU
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 14, 2025
इससे पहले एक सभा को सम्बोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, 'असम के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, जो तमाम सवाल खड़े करते हैं, मेरा उनसे एक ही सवाल है कि क्या उनमें इतनी भी ताकत नहीं कि वो पाकिस्तान, जिसने पहलगाम में हमारे 26 बेगुनाह लोगों की जान ले ली, उनके साथ मैच खेलने के लिए मना कर दें.'
एआईएमआईएम प्रमुख ने सवाल उठाते हुए कहा, 'अगर तुम्हारी बेटी मर जाती तो तुम ये मैच खेलते'. पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर भारत के पीएम ने बोला कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता, आतंकवाद बर्दास्त नहीं किया जाएगा, फिर वह बीसीसीआई को क्रिकेट मैच के लिए मंजूरी कैसे दे सकते हैं?
आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कही ये बात
बता दें कि पत्रकारों से बातचीत के दौरान आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा, 'खेलों को हम पर छोड़ देना चाहिए. खेलों में राजनीति का दखल नहीं होना चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य से अभी ऐसा नहीं है. मैं यह फैसला अपने देश के युवाओं पर छोड़ता हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'अगर वे खेलना चाहते हैं तो उन्हें किसी को नहीं रोकना चाहिए. खेल दुनिया भर के लोगों को एकजुट करते हैं. खिलाड़ी राजनेता नहीं हैं, वे स्वतंत्र हैं. हमें हर उस रास्ते को तलाशना चाहिए, जिससे हम समाज में और शांति ला सकें.'
ये भी पढ़ें:- 'मैं शिव भक्त, सारा जहर निगल जाता हूं', घुसपैठियों से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक, असम में क्या-क्या बोले PM मोदी?