साइबर अपराधियों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश,पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

Cyber Crime Dhanbad

साइबर अपराधियों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश,पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

धनबाद : सोमवार को जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन कॉलोनी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधियों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार साइबर अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।बाय दें उक्त अपराधी किराये के मकान में साइबर ठगी का बड़ा रैकेट चला रहे थे।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की।पुलिस को सूचना मिली थी कि तपोवन कॉलोनी के एक किराये के मकान में साइबर अपराधी अपराध को अंजाम दे रहें हैं।जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल नंबरों को ट्रेस करना शुरू किया।लोकेशन का पता चलते ही पुलिस ने छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि गिरफ्तार अपराधियों ने मकान मालिक को स्वयं को छात्र बता का धोखे से लगभग एक माह पूर्व मकान किराये पर लिया था।यहीं से ये लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाते थे।

पुलिस को छापेमारी में मकान के अंदर से 23 मोबाइल फोन,एक लैपटॉप,कई बैंक खाते और पासबुक,इंटरनेट राउटर आदि मिलें।वहीं साइबर अपराध में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री एक बुलेट बाइक भी हैं।

गिरफ्तार अपराधियों में एक धनबाद का रहने वाला हैं,जबकि अन्य तीन बिहार के अलग-अलग जिलों से हैं।जिसमें कृष्ण कुमार तेतुलमारी (धनबाद) का रहने वाला बताया गया।जबकि,पंकज यादव जुमई (बिहार),नीतीश कुमार कटोरिया (बांका,बिहार) और दीप नारायण यादव बांका (बिहार) का रहने वाला बताया गया।

सरायढेला और साइबर थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है। इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।साथ ही धनबाद पुलिस ने शहरवासियों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि साइबर अपराधी अब बड़े शहरों में किराये के मकान का इस्तेमाल अपने अवैध कामों के लिए कर रहे हैं।ऐसे में मकान मालिकों को भी सतर्क रहने की जरूरत हैं और बिना जांच - पड़ताल के किसी भी अपरिचित को मकान किराये पर देने से बचना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने