लॉ कॉलेज में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया
धनबाद : लॉ कॉलेज धनबाद में सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।दो दिवसीय पूजन में प्रथम दिन मूर्ति स्थापित कर श्रद्धा भक्ति भाव से सभी छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती का पूजन किया।तत्पश्चात दूसरे दिन पूजन कर संध्या मूर्ति विसर्जन किया गया।प्रभारी प्राचार्य कमल किशोर ने बताया कि बड़े ही धूमधाम से हर्षपूर्वक लॉ कॉलेज धनबाद के सभी छात्र-छात्राओं ने सरस्वती पूजा उत्सव को मनाया।मां सरस्वती ज्ञान की देवी है और बसंत पंचमी के दिन यह उत्सव मनाया जाता है।विशेष कर छात्र-छात्राओं को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है।मौके पर छात्र बबलू महतो,करण यादव,अनुराग वर्मा,विवेक,सुमित सिंह,नमिता,विशाल साव,स्वाति सिंह,शुभम,प्रशांत चौरसिया सहित अन्य मौजूद रहें।
Tags:
college
Daily Dhanbad News
Dainik Johar News
Dhanbad News Hindi
Law college dhanbad
Religious
saraswati puja
