नेत्र जांच शिविर से सैंकड़ों हुए लाभान्वित,दर्जनों मोतियाबिंद के मरीज
सिजुआ : बांसकपूरिया स्तिथ पेमिया ऋषिकेश स्कूल के बगल में शहीद शक्तिनाथ महतो की स्मृति में अरोग्य हॉस्पिटल के तत्वाधान में एएसजी आई हॉस्पिटल धनबाद के द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने फीता काटकर किया।सैंकड़ों लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया और अपनी आंखों का निःशुल्क जांच कराया।दर्जनों मोतियाबिंद के मरीज पाए गए।जिनका इलाज आयुष्मान कार्ड के द्वारा किया जायेगा।मौके पर पवन कुमार,रूपश्री सेन,अरविंद कुमार,डॉक्टर डीके चंद्रवंशी सहित आरोग्य हॉस्पिटल के कर्मचारीगण मौजूद रहें।
Tags:
cataract patients
Daily Dhanbad News
Dainik Johar News Jharkhand
Dhanbad News Hindi
Dhanbad News Today
MLA Mathura Prasad Mahato
Sijua Katras

