धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन निरसा शाखा का वार्षिक अधिवेशन संपन्न
निरसा (धनबाद) : निरसा के नयाडांगा काली मंदिर परिसर के मैरिज हॉल में धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन निरसा शाखा की ओर वार्षिक अधिवेशन मनाया गया।जिसमें संगठन के जिला पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमारे संगठन में कुल 18 शाखाओं में 1500 से अधिक सदस्य हैं।हमारा संगठन सामाजिक तौर पर कार्य करती हैं।जो सर्वधर्म के सदस्य हैं।जिसमें यह निर्णय लिया गया कि संगठन को डिजिटल बनाया जाये।किसी का भी काम हो,बिल भुगतान करें।सभी सदस्य का 3 लाख रुपए का इंश्योरेंस की व्यवस्था की गई हैं।काम के दौरान हुई समस्याओं के समय सभी साथी मिलकर समाधान करेंगे।निर्धारित मूल्य पर ही काम करें। मूल्यों की गिरावट करके काम न करें।क्योंकि,इससे बहुत सारी समस्या उत्पन्न होती हैं।कार्यक्रम में काजल माजी,नारायण गोराई,शिशिर चक्रवर्ती,निर्मल कुंभकार,प्रदीप अग्रवाल इत्यादि शामिल थे।
