शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का मुखिया ने किया फीता काटकर शुभारंभ
बौआ कला : चंद्रवंशी प्रीमियर लीग शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का बौआ कला उत्तर पंचायत के मुखिया भीम लाल रजक ने फीता काट कर शुभारंभ किया।साथ ही क्रिकेट खेल का आनंद भी लिया।मुखिया ने आयोजकों एवं खिलाड़ियों को बधाई दी।कहा कि खेल में हार जीत होता ही हैं।खेल को खेल की तरह खेलना हैं।हार हो या जीत हो यह जरूरी नहीं हैं।खेल में भाग लेना यह बड़ी बात हैं।कमिटी सदस्यों ने बताया कि चंद्रवंशी प्रीमियर लीग में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया हैं।फाइनल अगले सप्ताह तक होगा।
मौके पर अभिषेक रवानी,निर्मल रवानी,नितिन रवानी,विजय रवानी,जतिन रवानी,आकाश रवानी सहित अन्य मौजूद रहें।
