भोजपुरी फिल्म "कृष्ण माफिया" 24 अगस्त को ओटीटी प्लेटफार्म 'वाऊ सिनेमा' पर होगी रिलीज


 भोजपुरी फिल्म "कृष्ण माफिया" 24 अगस्त को ओटीटी प्लेटफार्म 'वाऊ सिनेमा' पर होगी रिलीज

रांची (झारखंड) : भोजपुरी फिल्म "कृष्ण माफिया" 24 अगस्त को ओटीटी प्लेटफार्म 'वाऊ सिनेमा' पर रिलीज होगी।देशबन्धु फिल्मस एण्ड दिलवाले स्टूडियो के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म “कृष्णा माफिया“ के निर्माता सन्नी एवं देशबन्धु पाण्डेय हैं।फ़िल्म की शूटिंग विभिन्न लोकेशनों गोरखपुर (उत्तर प्रदेश ) में की गई हैं।इस फिल्म की कहानी बदले की आग पर आधारित हैं एवं गांव की पृष्ठभूमि से प्रारंभ होती हैं।समाज में हर इंसान सम्मान से जीना चाहता हैं।एक बाप बेटे को सही रास्ता दिखाने के लिए उसे डांटता हैं, परंतु बेटा कभी बुरा नहीं मानता हैं।मगर कोई इंसान उसके बाप के साथ दुर्व्यवहार करता हैं तो वह इस अपमान को बर्दाश्त नहीं कर पाता हैं।

इस भोजपुरी फिल्म के मुख्य कलाकारों में क्रमशः कृष्णा प्रेमी, पूनम प्रेमी,सनी दिलवाले,देशबंधु पाण्डेय,ज्योति जान्या,गोलू सिंह,हरीश लाल यादव,लाल बहादूर सिंह,अजय,अभिशेष, अजित जैक,धीरज,मास्टर दीपक, सूरज,बबलू नन्दनी,हीरा मोती आदि हैं।

इस फिल्म को तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाने में लेखक एवं निर्देशक देशबन्धु पाण्डेय,छायाकंन आर.के.आर्यन एवं अभिशेष,संगीत सन्तोष,गीतकार अमन ‘अकेला”,गायक कृष्णा प्रेमी और पूनम प्रेमी,नृत्य अमित कश्यप,मेकअप राधेश्याम,लाईट अनिल,विजय,संजय,स्टील फोटोग्राफी सुनिल,ज्ञानेन्द्र,कला आकाश,अनुरूद्ध सिंह,लैब दिलवाले स्टूडियो ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई हैं।

इस फिल्म के निर्देशक देशबन्धु पाण्डेय एक कुशल निर्देशक हैं।1990 के दशक से रंगमंच एवं निर्देशन में सक्रिय हैं।एक निपुण निर्देशक वहीं हैं।जो सर्वप्रथम एक अच्छा कलाकार हैं।इसके साथ ही देशबंधु पाण्डेय अन्य संप्रति में अनुभव रखते हैं।मसलन फिल्म वितरक,लेखन,पत्रकारिता,कला निर्देशन इत्यादि।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने