बीओआई सीएसपी का उद्घाटन किया गया


 बीओआई सीएसपी का उद्घाटन किया गया

बौआ कला : हीरक रोड स्वर्गीय रंगलाल चौक के समीप बैंक ऑफ इंडिया तेतुलमारी ब्रांच के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन मुखिया भीम लाल रजक,पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मीनारायण रजक एवं सीएसपी संचालिका नेहा सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।मौके पर सीएससी जिला मैनेजर मोहम्मद अंजर हुसैन भी मौजूद रहें।मुखिया भीम लाल रजक व पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मीनारायण रजक ने सीएसपी के शुभारंभ पर संचालिका नेहा सिंह को बधाई दी।साथ ही उन्होंने कहा कि इस सीएसपी के खुलने से आस पास के ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा मिलेगा।यह एक सराहनीय पहल हैं कि आज गांव की महिला आगे बढ़ रहीं हैं।यह समाज के लिए एक संदेश हैं कि महिला घर के काम काज करने के साथ ही रोजगार भी कर रहीं हैं।

वहीं संचालिका नेहा सिंह ने बताया कि उन्होंने ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए यह पहल की।चूंकि,आस पास के ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता हैं।लेकिन,अब नजदीक में ही इसका लाभ मिलेगा।चूंकि,वे एक महिला हैं और उनका विशेष लक्ष्य रहेगा कि महिलाओं को बैंकिंग सुविधा से ज्यादा से ज्यादा जोड़ना हैं।नेहा सिंह ने अपने पति सुभाष सिंह को धन्यवाद दिया कि उनके हर कार्य में हर संभव सहयोग किया और हमेशा साथ देते हैं।उद्घाटन के दौरान यशोदा देवी,सुभाष सिंह,सरोज सिंह,राजेश रवानी सहित अन्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने