बड़ा गुरुद्वारा में खालसा का सृजना दिवस की हुई शुरुआत

 


मनोहर कीर्तन से संगत हुई निहाल

धनबाद। बड़ा गुरुद्वारा में खालसा का सृजना दिवस काफी  हर्षोल्लास  के साथ आरंभ हुआ। सूबाह 6बजे प्रभात फेरी मटकुरिया गुरुद्वारा  से नगर कीर्तन करते हुए बडा गुरुद्वारा  पहुंची। रवीप्रीत सिंह, श्रेया कौर जसविदंर सिंह,  हरप्रीत कौर तीरथ सिंह ने आसा दी वार का कीर्तन किया।  समाप्ति उपरांत गुरू का लंगर वितरण हुआ। शाम को बहुत ही खूबसूरत ढंग से गुरुद्वारा सजाया गया।  सोदर रेहरास साहब का पाठ रागी भाई तीरथ सिंह, ढ़ांडी जत्था भाई सुल्ख्ंन सिंह ने ढ़ाडी वार हजूरी रागी दरबार साहिब अमृतसर से भाई सरुप सिंह  ने कीर्तन कर संगत को निहाल कर दिया। समाप्ती उपरांत गुरू का लंगर वितरण हुआ । कार्यक्रम को सफल बनाने में तीरथ सिंह, मनजीत सिंह, गुरजीत सिंह, तेजपाल सिंह, रजेन्द्र सिंह चहल, दिल्जोंन सिंह राजेन्द्र सिंह का  सराहनीय योगदान रहा।

Manoj Kumar

Digital Journalist.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने