मानव सहयोग परिषद ने शनिमंदिर में अल्पाहार और गर्म कपड़े का किया वितरण

 


धनबाद। शनिमंदिर पुराना बाजार  के प्रांगण में समाज के उपेक्षित असहाय, कुष्ठ रोग से ग्रसित लोगों के बीच सतत् सेवा कार्य में मानव सहयोग परिषद ने चाय, नास्ता, दवा, कम्बल एव छोटे बच्चो को टोपी वितरण किया गया । उक्त अवसर सुर्यनाथ मिश्रा, बृजमोहन मिश्रा, ओम प्रकाश सिंह,  रंजीत सिंह, गोलू  डी.सरकार, दिलीप साव(महाजन) प्रवीण पाण्डेय, दिलीप सिंह(रिपू)युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी)के दिलीप सिंह, संजय साव, सुशील ओझा,रामानंद सिंह, सतेनदर प्रसाद, रंजय सिंह, अशोक राय,दिलीप सिंह, गणेश यादव,राम सेवक सिंह, रोहित भारती,हरे राम श्रीवास्तव,शैलेश कुमार, अभिषेक कुमार,सत्यम कुमार,धर्मेन्द्र यादव,सुरेश साव ,राहुल सिंह, अवधेश प्रसाद, विनय जी,बबलू एवं अन्य उपस्थित हुए ।


Manoj Kumar

Digital Journalist.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने