11 दिसम्बर को होगा तेतुलतल्ला मैदान में NPS व निजीकरण के खिलाफ विशाल आम जनसभा
धनबाद। इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन सम्बद्ध ऐक्टू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ कमल उसरी ने आज प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि 11- 12 दिसम्बर को धनबाद में इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन IREF का तृतीय महाधिवेशन होगा। जिसमें पहले दिन खुले सत्र में 11 दिसम्बर को दिन में 11 बजे से रेलवे के तेतुलतल्ला मैदान में एनपीएस व निजीकरण के खिलाफ विशाल आम जनसभा होंगी, जिसमें नेशनल मूवमेंट फोर ओल्ड पेंशन स्कीम NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु, फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवेFANPSR राष्ट्रीय अध्यक्ष- कॉम अमरीक सिंह व राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र पाल, झारखंड राज्य में पुरानी पेंशन योजना बहाली कराने में झारखंड विधानसभा में प्रमुख भूमिका निभाने वाले बगोदर से भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह, ECR एलरसा जोंनल अध्यक्ष एके राउत, ऐक्टू राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉम वी शंकर व राष्ट्रीय महासचिव राजीव डिमरी, इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन IREF राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पाण्डेय व राष्ट्रीय महासचिव कॉम सर्वजीत सिंह, ECREU जोंनल अध्यक्ष संतोष पासवान व जोंनल महासचिव मृत्युंजय कुमार, उपाध्यक्ष NMOPS झारखंड उज्ज्वल तिवारी इत्यादि सहित हजारों रेलवे कर्मचारी भागीदारी करेंगे। महाधिवेशन के दूसरे दिन 12 दिसम्बर को बबलू धर्मशाला, हीरापुर में इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन से सम्बद्ध देश भर के विभिन्न रेलवे जोंनल व उत्पादन इकाई यूनियन से चुनें गए प्रतिनिधि डेलिगेशन सत्र में भागीदारी करेंगे। जिसमें नई कार्यकारिणी व नए पदाधिकारी का चुनाव किया जायेगा।
इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन अपनी स्थापना से ही एनपीएस व निजीकरण के खिलाफ संघर्ष करता रहा है, IREF ने पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष को तेज करने के लिए फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे FANPSR व जनता की सवारी गाड़ी भारतीय रेलवे को सार्वजनिक क्षेत्र में बचाएं रखने के लिए रेलवे से सुविधाएं प्राप्त करने वाले छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर, वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर "नेशनल मूवमेंट टू सेव रेलवे" NMSR का गठन किया है। IREF 18 जून 2019 को मोदी सरकार द्वारा लाए गए 100 डे ऐक्सन प्लान जिसमें सौ दिन के अंदर रेलवे के उत्पादन इकाइयों के निगमीकरण के साथ रेलवे का निजीकरण करना था, जिसके खिलाफ ऐतिहासिक संघर्ष चलाकर फेल किया है, महाधिवेशन में एनपीएस व रेलवे के निजीकरण के खिलाफ चल रहे संघर्ष को और तेज़ करने के लिए गम्भीर विचार विमर्श किया जाएगा। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ कमल उसरी, आल इंडिया गार्ड कॉउन्सिल राष्ट्रीय अध्यक्ष बी आर सिंह, ऐक्टू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण सिंह, डीएन सिंह, बी आर सिंह, धनबाद ऐक्टू संयोजक कार्तिक प्रसाद, व कार्यकारी अध्यक्ष ECREU राजेश कुमार, ECREU धनबाद मंडल संयोजक एसपी सिंह शामिल रहे।
