भारत विकास परिषद की सामूहिक ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न
धनबाद। अग्रसेन भवन में भारत विकास परिषद, धनबाद मुख्य शाखा का भारतीय की संस्कृति को जीवंत रखने एवं बच्चों की इस संस्कृति में अभिरुचि उत्पन्न करने, देश प्रेम की भावना जगाने व उनके अंदर छुपी कला को विकसित करने के लिए सामूहिक गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज की प्रतियोगिता में हिंदी में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर (बालिका खंड) की बालिकाओं ने हिंदी सामूहिक ज्ञान में प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान दिल्ली पब्लिक को मिला एवं तृतीय स्थान राजकमल सरस्वती मंदिर की बालिकाओं को मिला।संस्कृत सामूहिक ज्ञान में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के बालकों ने प्रथम तथा बालिकाओं ने द्वितीय और धनबाद पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया । अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र तथा पारितोषक दिए गए। प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को आगे अपनी प्रस्तुति के लिए झारखंड प्रान्त में भेजा जाएगा । वहीँ से विजयी होने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भेजा जाएगा । इस कार्यक्रम के संयोजक नितिन हड़ोदिया थे। मंच संचालन साधना सूद व सोमनाथ प्रुथी ने संयुक्त रूप से बड़े सुचारु रूप से किया । इस संस्था के संस्थापक वरिष्ट सदस्य योगेन्द्र तुलस्यान ने भारत विकास परिषद द्वारा किए गए सभी कार्यों की विस्तृत विवेचना की। अध्यक्ष संजय जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया । सचिव कृष्ण गोयल एवं सुदीप चक्रवर्ती की देख रेख में सारा कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के निर्णायक इन्दुमति साहा, काली प्रसाद बैनर्जी और मलय कुमार हाज़रा थे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में औेर बच्चों की सह संबंधिता में डॉ बी बी दत्ता, निर्मला तुलस्यान एवं आर के सूद ने पुरस्कार वितरण में सहायता दी।
