मार्क्सवादी युवा मोर्चा की जिला कमेटी की बैठक संपन्न
मोदी सरकार की देश को आर्थिक गुलामी की ओर ले जाने मंसा- पवन महतो
धनबाद। मार्क्सवादी युवा मोर्चा जिला कमेटी की बैठक मासस केंद्रीय कार्यालय टेंपल रोड, पुराना बाजार में संपन्न हुई l बैठक की अध्यक्षता मायुमो जिलाध्यक्ष पवन महतो ने की l बैठक को संबोधित करते हुए पवन महतो ने कहा कि मायुमो जिले में काफी सक्रिय होकर कार्य कर रही है l जन समस्या - जन मुद्दों को लेकर मायुमो जिले में चरणबद्ध आंदोलन चलाती आई हैं l मायुमो महानगर कमेटी का गठन अक्टूबर माह में कर लिया जाएगा l साथ ही बाकी बचे प्रखंड कमेटी का विस्तार दिसंबर अंत तक पूरी कर ली जाएगी l पवन महतो ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जनविरोधी सरकार है l इस सरकार का कथनी एवं करनी में जमीन आसमान का अंतर है lआज पूंजीपति वर्ग की आय दोगुनी रात चौगुनी जैसी स्थिति है l वही दबे कुचले वर्गो की स्थिति काफी दयनीय है l सरकार की मंशा देश की आर्थिक गुलामी की ओर ले जाना है l इस मंशा को मायुमो कभी पूरा होने नहीं देगा l
बैठक में मुख्य रूप से मायुमो जिला सचिव राणा चटराज, उपाध्यक्ष संदीप कौशल, संतोष रवानी, सुरेश कुमार दास, राजू सिंह, अमन चौहान, धर्मपाल सिंह, राजेश कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, तन्मय श्रीवास्तव, मंजर आलम, हाशिम अंसारी, शिशुपाल, कृष्णा कुमार, मोहम्मद गुड्डू, राहुल साहू आदि शामिल थे l
