शहीद राजू यादव की 31वीं पुण्यतिथि मनी
शहीद राजू यादव की आदम कद प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
धनबाद। क्रांति के प्रतीक, सामाजिक न्याय के पुरोधा जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति धनबाद के पूर्व उपाध्यक्ष शहीद राजू यादव की 31वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को पूजा टॉकिज के निकट शहीद राजू यादव चौक पर श्रद्धांजलि सभा व सर्व धर्म प्रार्थना का स्मारक समिति द्वारा आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री आबो देवी एवं मंच संचालन जनता श्रमिक संघ के संयुक्त महामंत्री उदय शर्मा ने किया। शहीद राजू यादव की आदमकद प्रतिमा पर सर्वप्रथम उनकी धर्मपत्नी पूर्व मंत्री आबो देवी, पुत्र संजय कुमार,अवधेश कुमार केंद्रीय सचिव आजसू पार्टी,सुमेश कुमार, पुत्री गायत्री कुमारी,आरती कुमारी, पौत्र संदेश कुमार एवं तीनों बहूए के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों एवं धार्मिक व सामाजिक संगठन के लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर माफिया ने राजू यादव की हत्या करवाई- उमाकांत रजक
कार्यक्रम में उपस्थित हुए पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने कहा कि राजू यादव की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर माफिया ने सुनियोजित साजिश के तहत उनकी हत्या की । सामाजिक न्याय के लिए दुर्दांत अपराधियों से लडते हुए उन्होंने अपने प्राण की आहुति दी । राजू यादव आज भी यहां की जनता के हृदय में जिन्दा हैं। आबो देवी ने कहा कि देश की कोयला राजधानी के हृदय स्थली धनबाद में नेता जी राजू यादव ने अन्याय, महाजनी प्रथा, नशाखोरी एवं उच्च- नीच के विरूद्ध क्रांति की ज्वाला हमेशा अपने ह्रदय में जलाये रखा। आजसू पार्टी के केद्रीय सचिव शहीद राजू यादव के सुपुत्र अवधेश कुमार ने कहा कि उन्होंने निजी एवं सार्वजनिक जीवन में आचरण के उच्च मापदण्ड को स्थापित किया। आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष मंटू महतो ने कहा कि समाज के प्रति राजू यादव का अतुलनीय योगदान है । वे युवाओ के लिए प्रेरणा स्रोत है। जदयू के जिलाध्यक्ष पिन्टु सिंह ने कहा कि राजू यादव व्यक्ति नहीं विचार थे । सभा में राजू यादव को शहीद का दर्जा एवं न्यायोचित सम्मान दिलाने सहित 11 सूत्री प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया। सभा को मुख्य रूप से गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद रविन्द्र पाण्डेय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, सुन्दर प्रसाद यादव, कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र वर्मा, आजसू जिलाध्यक्ष मंटू महतो, जदयू अध्यक्ष पिन्टु कुमार सिंह, उदय शर्मा, मासस के केद्रीय सचिव हरिप्रसाद पप्पु,.यादव महासभा के अध्यक्ष आर एन यादव, राजद के अध्यक्ष चन्द्रदेव यादव, चतरा राजद प्रखण्ड अध्यक्ष रंजीत यादव, गुड्डू सियाराम यादव, भूटका यादव,जे पी यादव, बंसत यादव, काशी यादव, कामेश्वर सिंह,शिव बालक पासवान, देवेन्द्र यादव, रामाशीष यादव, रामबाबु यादव, विनोद यादव, श्रीमंत बाउरी, डा.वीरेद्र कुमार, गया यादव, मन्नान, राजेद्र प्रसाद, रवि सम्राट, राकेश रंजन, चुन्ना, मनोज सिंधु, रामानन्द प्रसाद के अलावे दर्जनो लोगों ने सम्बोधित किया।
