रंगमंच के अनुभव से फ़िल्म अभिनेता बनें सागर सिंह सिंटू।
धनबाद ।अभिनेता सागर सिंह सिंटू बहुत जल्द एक नई भोजपुरी फ़िल्म ड्राइवर बाबू इलू इलू लेकर आ रहें हैं।जो संभवतः छठ पूजा के बाद बिहार झारखंड के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।सागर सिंह सिंटू ने अपने करियर में अब तक पाँच फिल्में कर ली हैं।इनकी पहली फिल्म प्रजानीति-दि पब्लिक रूल हैं।जो खोरठा और हिंदी में थी।इसके बाद सत्या,प्यार के रंग लाल होला,मिलन अभी आधा अधूरा बा और ड्राइवर बाबू इलू इलू की।इनके लुक और अभिनय के अंदाज को देख इनके प्रशंसक इन्हें भोजपुरिया अजय देवगन भी कहते हैं।भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में नायक का किरदार ज़्यादा किये हैं।लेकिन,खलनायक का किरदार भी करना चाहतें हैं।अगर कहानी अच्छी हो और खलनायिकी का एक अलग अंदाज हो।तो बखूबी खलनायक भी बनेंगे और बेहतर से बेहतर करेंगे।सागर सिंह भोजपुरी सिनेमा जगत में धीरे-धीरे खासे लोकप्रिय हो रहें हैं।इनकी फिल्में टीवी पर प्रदर्शित हो चुकी हैं।जबकि,कई बड़ी म्यूजिक कंपनी से म्यूजिक वीडियो रिलीज होते ही रहते हैं।शुरुआत के दिनों में रंगमंच से जुड़कर काफी काम किये।कई नामी थिएटर ग्रुप जैसे ताज़ ग्रुप जयपुर,उषा गाँगुली कोलकाता के साथ जुड़े रहें।वर्ष 2004 से 2008 तक सवाँ सेर गेहूँ,महाभोज,लोक कथा,काशिनामा,गुड बाय स्वामी इत्यादि जैसे कई बड़े नाटक किये।रंगमंच से फिल्मों तक सफर बहुत ही संघर्षमय रहा।मध्यमवर्गीय परिवार से होने के कारण हर प्रकार से परिश्रम कर आज इन्होंने यह मुकाम पाया हैं।भविष्य में इनके कई फिल्मों की शूटिंग होनी हैं।जो संभवतः ड्राइवर बाबू इलू इलू के रिलीज के बाद की जायेगी।