अंगारपथरा ओ.पी परिसर में विदाई व स्वागत समारोह का आयोजन
कतरास : शनिवार को अंगारपथरा ओ.पी परिसर में संयुक्त रूप से विदाई व स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।ओपी प्रभारी विशाल दास विधाता की विदाई व नये ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार का स्वागत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कालीचरण भुइयां व संचालन मिराज अंसारी ने किया।इस दौरान विशाल दास विधाता के लगभग डेढ़ साल के कार्यकाल की सराहना की गई। मिराज अंसारी ने विशाल दास विधाता और नए ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार का बूके देकर अभिनंदन किया।मौके पर राजेन्द्र भुइयां,अशोक भुइयां,भोला भुइयां,राजू हाड़ी,पृथ्वीराज कुमार,नन्द लाल हाड़ी,लखन हाड़ी सहित अन्य मौजूद रहें।
Tags:
Dhanbad
Dhanbad City
Dhanbad Jharkhand
Dhanbad News
Dhanbad News Hindi
Dhanbad News Today
Jharkhand
