सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मतदाता जागरूकता फोरम की बैठक की गई
बलियापुर : उपायुक्त धनबाद के निर्देशानुसार शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव के निमित्त विभागीय निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलियापुर में मतदाता जागरूकता फोरम की बैठक आयोजित की गई।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारी को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित मूलभूत प्रक्रियाओं एवं विचारों से अवगत कराया गया।उन्होंने कहा कि फोरम के नोडल पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार दास को मतदाता जागरूकता हेतु सभी गतिविधियों एवं क्रियाकलापों को संचालित करने का निर्देश दिया गया है।उपस्थित सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारी को अपना नाम मतदाता सूची में मिलान कर मतदान के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया। साथ ही वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करवा कर सभी का सत्यापन करवाया गया।सभी कर्मचारियों को बताया गया कि यदि उनके परिवार के किसी भी योग्य सदस्य का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है,तो वह अविलंब बीएलओ से प्रपत्र 6 प्राप्त कर अपना नाम दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। वीएएफ की सभी गतिविधियों को कार्यकारी समिति द्वारा निमित्त तौर पर करवाने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राहुल कुमार, नोडल पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार दास, डॉक्टर अनुपम आचार्य, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड डाटा प्रबंधक आदि उपस्थित थे।
