बलियापुर में चड़क पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह
बलियापुर : झारखंड का महत्वपूर्ण पर्व चड़क पूजा को लेकर बलियापुर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है।चड़क पूजा के उपवास के मौके पर गुरुवार को क्षेत्र के सिंदूरपुर शिव मंदिर प्रांगण,बाघमारा,शिवपुर, घड़बड़,सावलापूर,छाताबाद, रघुनाथपुर,कुसमाटांड, अलकडीहा,ढांगी,धोखरा,पलानी आदि गांवों के शिव मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना हेतु श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही।विभिन्न गांवों के शिव मंदिर प्रांगण में इस अवसर पर रात को गाजन मेला का आयोजन किया गया।देर शाम विभिन्न गांवों के नजदीकी तालाबों से शिव भक्तों ने स्नान कर दंडवत मुद्रा में भगवान शिव की आराधना करते हुए मंदिर तक पहुंचे।पूजा अर्चना के सभी प्रक्रियाएं पूरी की गई।इस अवसर पर विभिन्न शिव मंदिर प्रांगण में मेले के दौरान भक्ति जागरण एवं छौऊ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।चड़क पूजा के पारण के मौके पर शुक्रवार को मेला प्रांगण में भोक्ता घूरा कार्यक्रम आयोजित होगा।
