भावी मेयर प्रत्याशी समिदा खातून ने अपने आवासीय कार्यालय में की बैठक।
लोयाबाद।भावी मेयर प्रत्याशी समिदा खातून के द्वारा उनके आवासीय कार्यालय लोयाबाद में बैठक की गई।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता अशोक प्रकाश लाल उपस्थित हुए।इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए गणमान्य महिला पुरुष ने अपनी बातों को रखा एवं सबों ने एक स्वर में भावी मेयर प्रत्याशी समिदा खातून को अपना समर्थन दिया।
समिदा खातून ने कहा कि वे हर संभव जनहित में विकास कार्यों को करवाने का प्रयास करेंगी।वे प्रमुख रूप से लोगों की मूलभूत सुविधाओं व शिक्षा,स्वास्थ और रोजगार पर काम करेंगी।
इस बैठक में रत्नेश कुमार,नौशाद अहमद,मोहम्मद शौकत खान, उपेंद्र नोनिया,अनु कुमारी,मुन्नी खातून,रंजना मिश्रा,एसएस प्रसाद,सानिया मिर्जा,अफजाल अहमद,नीलम देवी,गुड़िया तुरी, सरिता देवी,मंजय कुमार सहित अन्य उपस्थित हुए।
Tags:
Political
