धनबाद । जोड़ाफाटक स्थित शिवशक्ति टावर में आधुनिक सुविधाओं से लैस शक्ति एसी पार्लर का उद्घाटन समाजसेवी सत्यदेव पाठक ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर पार्लर के संचालक ब्रह्मदेव ठाकुर ने बताया कि हमारे यहां लो फैड हाई फैड, फ्रीजी, स्ट्रेटनिंग, केरेटिन ट्रीटमेंट, हेयर स्पा क्लीनअप, फेशियल किट, फंकी हेयर कलर एवं सभी तरह की हेयर कट की सुविधा उपलब्ध है। पार्लर में ग्राहकों को बेहद कम कीमत में अच्छी हेयर कट की सुविधा मिलेगी। मौके पर रविश तिवारी, गौरव पाठक, धनेश्वर ठाकुर एवं अन्य मौजूद थे।
जोड़ा फाटक में खुला आधुनिक सुविधाओं से लैस शक्ति एसी पार्लर
byManoj Kumar
•
0
