प्रदीप 11 ने सिकंदर वॉरियर्स को 18 रनों से हराया
गोविंदपुर : आसानबनी पंचायत के अंतर्गत आसानबनी प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला प्रदीप 11 और सिकंदर वॉरियर्स के बीच खेला गया।सिकंदर वॉरियर्स 18 रनों से फाइनल मुकाबला हार गए।सिकंदर वॉरियर्स ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग किया।प्रदीप 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 95 रन बनाया।जबकि,सिकंदर वॉरियर्स ने छः विकेट खोकर 77 रन ही बनाया।उक्त मैच 12 ओवर का था।टूर्नामेंट में 6 टीमों ने भाग लिया था।प्रथम पुरस्कार में 20 हजार व द्वितीय पुरस्कार 15 हजार नकद दिया गया।मैन ऑफ़ द सीरीज परवेज अंसारी,मैन ऑफ़ द मैच श्रीकांत महतो रहें।राजपूत विचार मंच केन्द्रीय कमिटी के धनबाद जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह मुख्य अतिथि के द्वारा विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया गया।मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहें।
Tags:
Asanbani Premier League
Cricket Tournament
Dainik Johar News
dhanbad cricket association
Dhanbad News Hindi
Govindpur
Local
Pradeep 11
Sikandar Warriors
Sports

