आजसू छात्र संघ ने बीबीएमकेयू में स्थानीय के नियुक्ति की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
धनबाद : आजसू छात्र संघ के द्वारा बीबीएमकेयू के कुलपति डॉ पवन कुमार पोद्दार को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन के माध्यम से बीबीएमकेयू में ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग में शत प्रतिशत स्थानीय मूलनिवासियों को नियुक्त करने की मांग की। नेतृत्व कर रहे प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने कहा कि झारखंड अलग राज्य गठन होने के बावजूद आज तक झारखंड के स्थानीय मूल निवासीयो को अपने हक़ अधिकार से वंचित रखे गए है और अपने ही राज्य में शोषित एवं पीड़ित है।नौकरी एवं रोजगार के क्षेत्र में आज भी संघर्षरत है। झारखंड खनिज संपदाओं से परिपूर्ण है।यह पूरे देश को रोशन कर रहा है।किन्तु झारखंड के स्थानीय मूलनिवासियों के घरों में आज भी अंधेरा है।इसलिए झारखंडी मूल निवासियों के हितों की रक्षा के लिए आजसू छात्र संघ ने कुलपति का ध्यान आकृष्ट करते हुए यह मांग किया है कि ग्रैजुएट एप्रेंटीशिप ट्रेनिंग मे शत प्रतिशत स्थानीय युवाओं को नियुक्त किया जाए।ताकि जिस उद्देश्य के लिए अलग झारखंड राज्य का गठन किया गया है। उन उद्देश्यों की पूर्ति हो सके।यह ज्ञापन राज्यपाल को भी ई - मेल के माध्यम से भेजा गया।बीबीएमकेयू में यदि स्थानीय को प्राथमिक तौर पर नियुक्त नहीं किया जाता हैं।तो आजसू छात्र संघ आंदोलन भी करेगी।मौके पर जिला अध्यक्ष विकास कुमार, कबीर यदुवंशी, विवेक महतो, विक्की कुमार, दिनेश दास आदि उपस्थित थे।
