राजगंज प्रीमियर लीग का शुभारंभ
राजगंज : टुंडी विधानसभा अन्तर्गत राजगंज मंडल के राजगंज उच्च विद्यालय मैदान में राजगंज प्रीमियर लीग का शुभारंभ झारखंड जनहित मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष माना पाठक ने फीता काट कर किया।माना पाठक ने कार्यक्रम का शुभारंभ करने के उपरांत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौसला अफजाई किया।साथ ही खेल प्रेम को हमेशा जिंदा करने की सलाह देते हुए देश के भविष्य युवा शक्ति का हर कदम साथ देने का विश्वास दिलाया।
मौके पर शुभांकर,राजगंज प्रीमियर लीग के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल,भगतू राय,शशि चौरसिया,अमित शर्मा,पिंटू कुमार,नागेंद्र महतो व अन्य उपस्थित रहें।
Tags:
Daily Dhanbad News
Dainik Johar News Jharkhand
Dhanbad News In Hindi
Dhanbad News Today
Rajganj Katras
Sport News
Sports
