नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को शीघ्र मिलें – उप प्रमुख

 नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को शीघ्र मिलें – उप प्रमुख

बलियापुर : मौसम के करवट लेने और गर्मी के दस्तक देने से क्षेत्र में पेयजल की समस्या को देखते हुए प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी ने विभाग को सचेत करते हुए नल जल जलापूर्ति योजना को शीघ्र पूरा करने की मांग किया।ज्ञातव्य हैं कि पेयजल और स्वच्छता विभाग की ओर से बलियापुर प्रखंड के 23 पंचायतों में 85 करोड़ की लागत से नल जल योजना के तहत सभी घरों में पानी उपलब्ध कराने की योजना हैं।जलापूर्ति को लेकर प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी लगातार प्रयासरत रही हैं। पेयजल आपूर्ति के लिए उप प्रमुख ने मुख्यमंत्री से लेकर उपायुक्त, बीडीओ तक मांग पत्र दिया हैं।एक पखवाड़ा पूर्व उप प्रमुख पेयजल को लेकर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा, जेई लखीराम मांझी के साथ पंचायत के विभिन्न टोलों का निरीक्षण भी किया था तथा पंचायत समिति की मासिक बैठक में भी उप प्रमुख ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। इसके फलस्वरूप बलियापुर पूर्वी पंचायत के नीचे टोला, बोरमुरी, बाघजोबरा में पेयजल आपूर्ति हेतु पाइप बिछाया जा रहा है और शीघ्र ही सिंगियाटांड़, कॉलोनी में जलापूर्ति के अवरोध को दूर किया जाएगा। इस अवसर पर उप प्रमुख आशा देवी ने कहा कि चुनाव के समय से पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास हमारा प्रमुख मुद्दा रहा है और तब से लेकर इन जनहित के मुद्दों को विभिन्न मंचों में उठाती रही हूं। पानी को लेकर पंचायत के महिलाओं ने प्रगतिशील महिला मोर्चा के बैनर तले प्रखंड कार्यालय का घेराव भी किया था। अब लगता है पाइप बिछने के बाद निर्बाध रूप से जलापूर्ति होगी।उन्होंने मांग किया कि गर्मी आने से पूर्व ही सभी पंचायतों में नल जल योजना का लाभ सभी घर तक पहुंचे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने