झारखंड में 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला
कपिल चौधरी बने धनबाद के एसपी ग्रामीण,अजीत कुमार सिटी एसपी
रांची : झारखंड में 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया।राज्य सरकार ने इसकी अधिसूचना शुक्रवार की देर शाम जारी की। 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी चंदन कुमार सिन्हा को रांची का नया एसएसपी बनाया गया है।वहीं, रांची के एसएसपी किशोर कौशल को पूर्वी सिंहभूम का नया एसएसपी बनाया गया है।आईपीएस अधिकारी चंदन कुमार सिन्हा इससे पहले पलामू के एसपी थे।पलामू में रिष्मा रमेशन के एसपी बनने के बाद चंदन कुमार सिन्हा पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे थे।रांची के एसएसपी किशोर कौशल का पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी के पद पर तबादला हुआ।लोहरदगा, गुमला,गढ़वा,कोडरमा और जामताड़ा के एसपी का भी तबादला किया गया है।जिन एसपी का पदस्थापन नहीं हुआ है,उन्हें पुलिस मुख्यालय में योगदान देने के लिए कहा गया है।
किस अधिकारी का कहां हुआ तबादला
1 माइकल राज एस : डीआइजी विशेष शाखा
2 चंदन कुमार सिन्हा : एसएसपी रांची
3 किशोर कौशल : एसएसपी रांची से एसएसपी जमशेदपुर
4 हरिश बिन जमां : एसपी यातायात रांची से एसपी लोहरदगा
5 हरविंदर सिंह : एसडीपीओ सरायकेला से एसपी गुमला
6 ऋषभ गर्ग को एसडीपीओ मेदिनीनगर पलामू से एसपी ग्रामीण जमशेदपुर बनाया गया
7 कपिल चौधरी का एसडीपीओ चक्रधरपुर से एसपी ग्रामीण धनबाद तबादला
8 दीपक कुमार पांडेय को सीनियर डीएसपी अभियान लोहरदगा से एसपी गढ़वा भेजा गया
9 अनुदीप सिंह को सीनियर डीएसपी एसआइआरबी-2 खूंटी से एसपी कोडरमा भेजा गया
10 अनिमेष नैथानी को सीनियर डीएसपी खलारी से एसपी जामताड़ा बनाया गया
11 राजकुमार मेहता को सीनियर डीएसपी जैप-7 हजारीबाग से एसपी सिटी रांची
12 मनीष टोप्पो को सीनियर डीएसपी विशेष शाखा से एसपी ग्रामीण रांची बनाया गया
13 आरिफ एकराम : सीनियर डीएसपी सीसीआर हजारीबाग से एसपी एसीबी
14 कैलाश करमाली को सीनियर डीएसपी मुख्यालय लातेहार से एसपी एसीबी बनाया गया
15 पूज्य प्रकाश को एसडीपीओ हुसैनाबाद पलामू से एसपी विशेष शाखा भेजा गया
16 अजय कुमार एसडीपीओ बुंडू से एसपी विशेष शाखा बनाए गए
17 शंभू कुमार सिंह का एसडीपीओ टंडवा चतरा से एसपी विशेष शाखा तबादला
18 अजीत कुमार को एसडीपीओ बालूमाथ लातेहार से एसपी नगर धनबाद भेजा गया
