पूर्व विधायक प्रत्याशी सूरज महतो ने किया जन शक्ति दल का गठन
कतरास : पूर्व विधायक प्रत्याशी सूरज महतो ने कांको मोड़ स्तिथ कार्यालय में सामाजिक संगठन जन शक्ति दल के गठन को लेकर प्रेस वार्ता की।उन्होंने बताया कि जन शक्ति दल जाति,धर्म से ऊपर उठकर जनसेवा करेगी।केंद्रीय अध्यक्ष सूरज महतो ने कहा कि समाज में सेवा भावना के उद्देश्य से दल का गठन किया गया है।जन सहयोग मिला तो राजनीति में भी आगे कदम रखेंगे।दल हर गलत कार्यों का विरोध करेगी।वे समाज में पिछले 25 वर्षों से सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं।जनशक्ति दल राजनीतिक दल नहीं है।उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम के टिकट से पहली बार चुनाव लड़े।उन्हे 8000 मत प्राप्त हुआ था।कतरास लिलोरी मंदिर स्थित मुक्तिधाम में ज्यादा से ज्यादा सुविधा उपलब्ध हो,इस पर दल काम करेगी।मौके पर दुलाल दास,महादेव दास,बलराम महतो,देबू सिंह,रणधीर महतो,सुबोध महतो,सोनू सिंह, उत्तम बाउरी,सुरेश महतो,सोनू चौधरी,सुनील रजक,कैलाश हजारी,सुरेश महतो,मो. सुल्तान,मो. अबुल,मो. फिरोज,मोशेर अली खान,अभिजीत कुमार,अजीत,रबीन्द्र रजवार,निर्मल सिंह आदि उपस्थित थे।
