मृतक की पत्नी को कंपनी की ओर से किया गया आर्थिक सहयोग
राजगंज : कार्बन एज इंडस्ट्रीज गुजरात में कार्यरत बरवाडीह निवासी सहदेव महतो के हृदयाघात से मृत्यु होने पर आजसू पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष हलधर महतो व सांसद प्रतिनिधि (बीसीसीएल) नरेश महतो के पहल पर मृतक की पत्नी गायत्री देवी को कंपनी की ओर से तीन लाख रूपए का आर्थिक सहयोग दिया गया।जो बुधवार 2 अगस्त को जिला परिषद सदस्या बाणी देवी व सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो ने 50 हजार नकद व 2.5 लाख का चेक मृतक के परिवार को सौंपा। मौके पर भगतू राय,नूनाराम महतो,माणिक महतो,शेखर महतो,पप्पू कुमार महतो,धनेश्वर महतो,हराधन महतो आदि दर्जनों महिला पुरुष मौजूद थे।
Tags:
Social
