मृतक की पत्नी को कंपनी की ओर से किया गया आर्थिक सहयोग


 मृतक की पत्नी को कंपनी की ओर से किया गया आर्थिक सहयोग

राजगंज : कार्बन एज इंडस्ट्रीज गुजरात में कार्यरत बरवाडीह निवासी सहदेव महतो के हृदयाघात से मृत्यु होने पर आजसू पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष हलधर महतो व सांसद प्रतिनिधि (बीसीसीएल) नरेश महतो के पहल पर मृतक की पत्नी गायत्री देवी को कंपनी की ओर से तीन लाख रूपए का आर्थिक सहयोग दिया गया।जो बुधवार 2 अगस्त को जिला परिषद सदस्या बाणी देवी व सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो ने 50 हजार नकद व 2.5 लाख का चेक मृतक के परिवार को सौंपा। मौके पर भगतू राय,नूनाराम महतो,माणिक महतो,शेखर महतो,पप्पू कुमार महतो,धनेश्वर महतो,हराधन महतो आदि दर्जनों महिला पुरुष मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने