प्रखंड कार्यालय से अमृत कलश जिला के लिये हस्तांतरण किया गया


 प्रखंड कार्यालय से अमृत कलश जिला के लिये हस्तांतरण किया गया

- राकेश कुमार रजक ( बलियापुर प्रतिनिधि ) 

बलियापुर : शनिवार को बलियापुर प्रखंड सभागार में मुख्य अतिथि प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी एवं अंचलाधिकारी सह बीडीओ रामप्रवेश कुमार के उपस्थिति में एक कार्यक्रम आयोजित कर मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान के तहत विभिन्न पंचायतों से लाया गया अमृत कलश को जिला के लिए हस्तांतरण किया गया।कार्यक्रम में अमृत कलश को आकर्षक ढंग से सजाया गया था तथा दीप जलाकर संकल्पित पवित्र मिट्टी को कलश में सभी जनप्रतिनिधियों,पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा डाला गया।तत्पश्चात  सभागार से कलश यात्रा निकाली गई।

कलश यात्रा में वन्दे मातरम,भारत माता की जय, अमृत कलश जिंदाबाद के नारों से प्रखंड कार्यालय गूंज उठा। इस अवसर उप प्रमुख आशा देवी ने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन के वर्षगाठके अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान शुरू किया गया था।जो 9 अगस्त से 30 अगस्त,यानी 21 दिन तक चलेगा।इसकी परिकल्पना भारतीय स्वतंत्रता के 76 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के रूप में की गई हैं। इसके तहत देश के विभिन्न 7500 पंचायतों से एकत्र की गई मिट्टी का उपयोग दिल्ली में कर्तव्य पथ के किनारे अमृत वाटिका उद्यान को विकसित करने में किया जाएगा।जहां सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों के नाम के साथ स्मारक पट्टिका स्थापित की जाएगी। इसके तहत अपनी समृद्ध विरासत पर गर्व,एकता और एकजुटता बनाए रखने,नागरिक के रूप में अपने कर्तव्य पूरा करने,गुलामी की मानसिकता को खत्म करने,राष्ट की रक्षा करने का संकल्प लिया जाएगा और एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को पूरा करेगा।मौके पर सीओ सह बीडीओ रामप्रवेश कुमार, संजय गोराई,लक्ष्मी नारायण महतो, स्वपन कुमार महतो, शेलेन मंडल, आलम, जितेंद्र साव, राजेंद्र महतो,जुल्फिकार आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने