75वाँ शक्ति जयंती समारोह कल,जुटेंगे कई संगठन के गणमान्य लोग देंगे श्रद्धांजलि
सिजुआ (कतरास) : क्रांति दूत शहीद शक्तीनाथ महतो 75वाँ जयंती समारोह का अयोजन बुधवार 2 अगस्त को किया जाएगा।जिसकी तैयारी को लेकर शहीद शक्तिनाथ महतो जयंती समारोह समिति प्रतिनिधिमंडल ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।मौके पर शक्तिनाथ महतो के पुत्र मनोज महतो ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जयंती समारोह मनाया जाना हैं।जिसकी तैयारी तेतूलमुड़ी में जोर शोर से चल रहीं हैं।जो की शहीद शक्तिनाथ महतो की जन्मभूमि हैं।जयंती समारोह में उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी।साथ ही मौके पर हर संगठन से गणमान्य लोग जुटेंगे।उनका कहना हैं वे आज भी उनके बताए मार्ग पर चलते हैं और दूसरों को भी प्रेरित करते हैं।हालांकि,झारखंड सरकार से आज भी शहीद परिवार उपेक्षित हैं।
शहीद शक्तिनाथ महतो के भाई सुरेश महतो ने कहा कि सरकार ने आज तक इस परिवार के लिए कुछ नहीं किया हैं।लेकिन,वे सरकार से मांग करते हैं कि कम से कम शहीद शक्तिनाथ महतो के जीवन संघर्ष और शहादत को शहीदों के पाठ्यक्रम में शामिल करें।जिससे वर्तमान और आने वाली पीढ़ी को शहीद के शहादत का ज्ञान हो।उन्होंने युवाओं से कहा कि वे शक्तिनाथ के बताए मार्ग पर चलकर समाज का उत्थान करें।
सुनील कुमार महतो ने बताया कि कार्यक्रम में कई लोग जुटेंगे।इसी क्रम में खतियानी नेता जयराम महतो भी आयेंगे।उनका कार्यक्रम भी रहेगा।
मौके पर प्रीतम धनबादी,अनिल महतो,कृष्णा महतो,सुदामा महतो,टिंकू वर्मा,टिंकू महतो, अमीन अंसारी,सुनील राजवंशी,विनोद महतो,दिलीप प्रसाद मौजूद रहें।
