धनबाद डिस्ट्रिक्ट ओपन सीनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में बालिका वर्ग में धनबाद बास्केटबॉल एकादमी बनी चैंपियन, बालक वर्ग में आईआईटी आईएसएम

 


धनबाद। धनबाद डिस्ट्रिक्ट ओपन सीनियर  बास्केटबॉल चैंपियनशिप में बालिका वर्ग में धनबाद बास्केटबॉल अकादमी, बालक वर्ग में आईआईटी आईएसएम धनबाद ने खिताब पर कब्जा किया। तीन दिवसीय धनबाद जिला ओपन बास्केटबॉल प्रतियोगिता गुरु नानक कॉलेज ग्राउंड में संपन्न हुई। बालिका वर्ग फाइनल में धनबाद बास्केटबॉल एकादमी ने 25-11 अंक से आईआईटी आईएसएम को हराकर खिताब जीता। टीम को जिताने में अनु उरांव 12 अंक  बनाया तथा बालक वर्ग के फाइनल में आईआईटी आईएसएम धनबाद 54 -51 से धनबाद बॉस्केटबॉल एकेडमी को हराकर विजय हुआ। अपनी टीम को जीत दिलाने में निखिल सिंह ने 27 अंक बनाया  । बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की पुरस्कार धनबाद बास्केटबॉल अकादमी के अनु उरा़व को दिया गया। बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आईआईटी आईएसएम के निखिल सिंह को दिया गया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट धनबाद बास्केटबॉल एकादमी के आकाश बाउरी को दिया गया। इस टूर्नामेंट को प्रायोजित गुरु नानक कॉलेज एंड बड़ा गुरुद्वारा कमेटी ने किया। इस अवसर पर गुरु नानक कॉलेज के प्रिंसिपल संजय प्रसाद, सरदार तीरथ सिंह ,सरदार तेजपाल सिंह, सरदार सतपाल ब्रोका, सरदार मंजीत सिंह और गुरु नानक कॉलेज के सचिव सरदार दिलजान सिंह ग्रेवाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। निर्णायक की भूमिका एंथोनी फ्रांसिस, सृष्टि सीना और आर्यन फ्रांसिस ने किया। इस अवसर पर  आईआईटी आईएसएम के कोच मौली समानता तथा तपन सिंह उपस्थित थे।

Manoj Kumar

Digital Journalist.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने