Dhanbad : विश्व डेंगू दिवस भारत में डेंगू के अस्तित्व को पहचानने और इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई में अधिक जागरूकता लाने के लिए मनाया जाता है। डेंगू साफ एवं ठहरे हुए पानी में पनपने वाले संक्रमित मादा एडीज मच्छर के काटने से फैलने वाला एक्शन क्रमांक तथा अधिसूचित बीमारी है। उक्त जानकारी सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा ने अपने सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि विश्व डेंगू दिवस के मौके पर डेंगू को नियंत्रित करने और अंतत उन्मूलन के राष्ट्रीय प्रयास के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए 16 मई प्रत्येक वर्ष विश्व डेंगू दिवस मनाया जाता है। यह एक विषाणु जनित रोग है। जिसका समय पर जांच एवं इलाज नहीं होने पर यह जानलेवा साबित हो सकता है। अगर जल्द से जल्द इस बीमारी के पहचान नहीं हुई तो यह लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी मुखती के लिए हमारे स्वास्थ्य विभाग के टीम जिले के तमाम प्रखंडों का दौरा कर गाँव में जमे हुए पानी से पनपने वाले लारवा का सैंपल लेकर उसे नष्ट करने का काम करेगी। इसके लिए लोगों को भी सहयोग देने की जरूरत है। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि जनता सप्ताह में एक दिन ड्राई दिवस मनाए, जिसके तहत घर के बर्तनों में जमा पानी, बाथरूम के ड्राम में जमे पानी तथा घड़े व मटके सहित अन्य बर्तनों में जमे पानी को फेंक कर नया पानी भरे। ताकि इसमें करने वाले लारवा को नष्ट किया जा सके।
