आईआईटी आईएसएम से पीएचडी कर सहायक प्रोफेसर बनें भानुप्रताप रजक


 आईआईटी आईएसएम से पीएचडी कर सहायक प्रोफेसर बनें भानुप्रताप रजक

मुखिया ममता देवी ने दी बधाई,पिता ने कहा गर्व हैं हमें

ओलीडीह : कपूरिया पंचायत अंतर्गत ओलिडीह बस्ती निवासी भानुप्रताप रजक ग्रामीण युवाओं के लिए आज एक प्रेरणास्रोत हैं।कारण ग्रामीण क्षेत्र से निकल आईआईटी आईएसएम धनबाद से पीएचडी कर आज शिक्षा ओ अनुसंधान यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर उड़ीसा के सहायक प्रोफेसर हैं।जो पूरे पंचायत व जिला के लिए गर्व की बात हैं।वहीं रजक समाज के लिए राज्य की बात हैं।बताया जाता हैं कि पंचायत के आस - पास व रजक समाज से राज्य स्तर पर पहले युवा हैं।जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की हैं।समाज और पंचायत में हर्ष का माहौल हैं।

कपूरिया पंचायत की मुखिया ममता देवी ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए भानुप्रताप रजक को बधाई दी एवं कहा कि यह बड़े ही गर्व की बात हैं।भानुप्रताप ने अपने पंचायत,समाज और माता पिता का नाम रौशन किया।ऐसे ही पंचायत के युवा शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े और उपलब्धि प्राप्त करें।यहीं शुभकामना हैं।

वहीं पिता शिक्षक भोला रजक और माता प्रेमलता देवी अपने पुत्र की इस उपलब्धि से बेहद ही गौरांवित हैं।उन्होंने कहा कि एक पिता के लिए इससे बड़ी खुशी की बात क्या हो सकती हैं कि उसका पुत्र समाज में आगे बढ़ रहा हैं और अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर रहा हैं।

आपको बता दें कि भानुप्रताप रजक मध्यवर्गीय परिवार से हैं।उनके पिता एक प्राइवेट शिक्षक हैं और पूर्व में फागु महतो इंटर कॉलेज के शिक्षक रह चुके हैं।वहीं इनकी माता गृहणी हैं।भानुप्रताप तीन भाई हैं और वे सबसे बड़े हैं।धनबाद जिलें से ही अपनी पढ़ाई पूरी कर इस मुकाम को पाया।जिसके लिए अपने शिक्षकों और माता पिता को श्रेय दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने