हीरापुर बिजली कॉलोनी स्थित श्री श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा

 


हनुमान जी के जयकारे से गूंजा बिजली कॉलोनी

धनबाद। हीरापुर बिजली कॉलोनी स्थित श्री श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर से गुरुवार की सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों महिला-पुरुष व श्रद्धालुओं ने भाग लिया। हनुमान जी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर निकली कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर डीआरएम चौक होते  राजेंद्र सरोवर, बेकारबांध पहुंची। जहां मां गंगा की पूजा-अर्चना के बाद कलश में जल भरा गया। इसके बाद रामनगर होते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुंचकर कलश यात्रा का समापन हुआ। मंदिर प्रांगण में मुख्य पंडित युगल किशोर मिश्रा एवं जमुना ओझा के द्वारा वेदी पूजन का अनुष्ठान संपन्न कराया गया। इस भव्य आयोजन में बजरंगबली के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।


शुक्रवार को हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी
बिजली कर्मी और आयोजन समिति के सदस्य कुल बहादुर ने बताया कि हीरापुर बिजली कॉलोनी में काफी पुराना श्री श्री नर्मदेश्वर मंदिर स्थापित है। जहां बजरंग बली की प्रतिमा पुरानी होने के वजह से खंडित हो गई थी। नई प्रतिमा के स्थापना के लिए प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। गया से हनुमान जी की प्रतिमा मंगाई गई है। आयोजन में रवि कुमार, कुल बहादुर, विनय सिंह, अशोक सिंह,  प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार, विजय कुमार समेत दर्जनों श्रद्धालु शामिल है।

Manoj Kumar

Digital Journalist.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने