पानी की समस्या पर जागो संस्था प्रमुख चुन्ना यादव ने जताया विरोध।


पानी की समस्या पर जागो संस्था प्रमुख चुन्ना यादव ने जताया विरोध।

कतरास।सलानपुर बस्ती में पिछले कई वर्षों से माडा का पानी नहीं मिलने पर जागो संस्था के प्रमुख चुन्ना यादव ने विरोध जताया।उन्होंने कहा कि सलानपुर बस्ती के लोग कई वर्षों से पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं।इधर नगर निगम,माडा विभाग कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर नगर निगम के आयुक्त तथा जलापूर्ति शाखा के सहायक हरीश पाठक से वार्ता की।साथ ही इंजीनियर समीर सुमन से वार्ता कर यथा शीघ्र समस्या का समाधान करवाने की बात कही।जलापूर्ति विभाग ने आश्वस्त किया कि वे यथाशीघ्र अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर समस्या का समाधान करने की कोशिश करेगी।चुन्ना यादव ने कहा यदि सलानपुर की जनता की पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने