धनबाद। यूनिविस्टा टावर स्थित चाणक्य आईएएस एकेडमी के धनबाद शाखा में 19 नवंबर को निशुल्क सेमिनार का आयोजन किया गया है। सिविल सेवा में नियमित परिश्रम के साथ-साथ उचित मार्गदर्शन उतना ही आवश्यक है जितना मछली के लिए जल की आवश्यकता होती है तैयारी कैसे की जाए, पढ़ाई करने की क्या रणनीति होनी चाहिए, समय का सदुपयोग कैसे की जाए समेत तमाम सिविल सेवा से जुड़ी अहम बातें सेमिनार के द्वारा अभ्यर्थियों तक पहुंचाई जायेगी। उक्त बातें चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने गुरुवार को बिग बाजार के समीप स्थित निजी रेस्टोरेंट्स के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के साथ-साथ ऐसे विद्यार्थी जो इस और जाने की रुचि रखते हैं या बेहतर कैरियर की तलाश में है उनके लिए यह सेमिनार लाभप्रद साबित होगा। चाणक्य आईएएस एकेडमी के झारखंड एकेडमिक हेड अभिनव मिश्रा ने कहा कि अभ्यर्थी 7303763219 पर कॉल करके या आधा घंटा पहले पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। संस्थान का उद्देश्य उचित मार्गदर्शन कर विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य की राह की तलाश में सहायक बनना है। समय-समय पर सेमिनार या करियर गाइडेंस की मदद से अभ्यर्थियों को उचित मार्गदर्शन कराया जाता है ताकि अभ्यर्थियों के बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त किए जाएं। सेमिनार के मुख्य वक्ता चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट व मोटिवेशनल स्पीकर विनय मिश्रा होंगे। साथ ही इस सेमिनार में विषय विशेषज्ञों की भी उपस्थिति रहेगी जो अभ्यर्थियों को सफलता से जुड़ी अहम बातें बताएंगे। उन्होंने कहा कि सेमिनार के दौरान सिविल सेवा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को किन-किन मुख्य बिंदुओं पर ध्यान रखने हेतु तैयारी किए जाने की आवश्यकता है उसे बारीकी से मुख्य वक्ता और मोटिवेशनल स्पीकर विनय मिश्रा का द्वारा बताया जाएगा। साथ लक्ष्य को हासिल करने को कई आम बातें सेमिनार के दौरान बताई जाएगी। अभ्यर्थियों के साथ-साथ अभिभावक भी इस सेमिनार में शरीक हो सकते हैं प्रेस वार्ता में चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा, झारखंड एकेडमिक हेड अभिनव मिश्रा के साथ-साथ धनबाद शाखा प्रभारी दयानंद मिश्रा व ऑपरेशन हेड बलवंत कुमार शामिल थे।
