100 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ उठा रहे उपभोक्ताओं पर जेबीवीएनएल सख्त

 

उपभोक्ताओं का विजिटर लिस्ट बनाएंगे ऊर्जा मित्र

धनबाद। धनबाद एरिया पोर्ट के बिजली जीएम हरेंद्र कुमार सिंह ऊर्जा मित्रों के साथ मिश्रित भवन स्थित अपने कार्यालय में आवश्यक बैठक की। बैठक में उन्होंने ऊर्जा मित्रों को घर घर जाकर बिलिंग करने और सही रीडिंग करने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने सभी ऊर्जा मित्रो से रोज उपभोक्ताओं का विजिटर लिस्ट तैयार करने को कहा जिसमें कंजूमर नंबर मोबाइल नंबर और रेडी रीडिंग का उल्लेख होगा।

100 यूनिट मुक्त बिजली पर जेबीवीएनएल सख्त

100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने वाले उपभोक्ताओं के घर जेबीवीएनएल की टीम जल्द ही दस्तक दे सकती है जेबीवीएनएल के डायरेक्टर ने  जेई, एई और ईई स्तर के अधिकारियों को योजना का लाभ उठा रहे उपभोक्ताओं के घर जाकर जांच करने का आदेश दिया है। इस दौरान उपभोक्ताओं के  घर प्रतिष्ठान के लोड के आधार पर उनकी रीडिंग की जांच की जाएगी।

डिवीजन स्तर पर ऊर्जा मित्र के साथ होगी बैठक

शुक्रवार को राज्य के सभी बिजली विभाग के डिवीजन स्तर पर कार्यपालक अभियंता ऊर्जा मित्र के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान उन्हें 95 प्रतिशत बिलिंग करने का तरीका सिखाया जाएगा। मौके पर कार्यपालक अभियंता पंकज सिन्हा एवं राजेश रजवार मौजूद थे।

Manoj Kumar

Digital Journalist.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने