7 सूत्री मांगों को लेकर असंगठित मजदूरों का आमरण अनशन जारी।
तेतुलमारी (धनबाद)।वर्षों से सिजुआ क्षेत्र 5 बीसीसीएल सेंद्रा बांसजोड़ा एक्स पैच साकारमास ज्वाइंट वैंचर्स में कार्यरत असंगठित मजदूरों एवं कर्मचारियों द्वारा 7 सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन लगातार दूसरे दिन भी जारी हैं।मजदूरों का कहना हैं कि बिना जानकारी के कंपनी बंद कर दी गई और मजदूरों के बकाया पैसे का भुगतान भी नहीं किया गया। जैसा कि मजदूरों ने बताया कि कंपनी फिर से कार्य प्रारंभ करेगी, ऐसी कोई संभावना नहीं हैं।जबकि कंपनी बंद कर देने एवं मजदूरों का भुगतान नहीं होने से सभी मजदूरों की आर्थिक स्थिति दयनीय हैं एवं मजदूरों ने मांग की हैं कि एचपीसी का डिफरेंस पैसा, 20 दिन कार्य करने वाले मजदूर का प्रत्येक माह 6 दिन का 19 माह तक का बकाया पैसा,2 वर्षों का बकाया बोनस,3 माह का बंद कार्य के उपरांत का पैसा,महंगाई भत्ते का डिफरेंस,ग्रेज्युटीका पैसा 4 वर्ष 6 महीने तक एक ही कंपनी लगातार कार्य करते रहने पर क्लेम बनता हैं,ईपीएफ का नहीं सीएमपीएफ और सीएमपीएस का भुगतान का पैसा मतलब इपीएफ और सीएमपीएफ और सीएमपीएस का डिफरेंस पैसा मांगों पर सहमति बनें।इस आमरण अनशन में प्रमुख रूप से प्रेम भर,महेश दास,विनोद सिंह,राजू रवानी, अमरजीत पासवान,गुड्डू पासवान,जय नारायण सिंह, सिविल सिंह,चंद्रिका तूरी, रामजनम विश्वकर्मा,गणेश महतो, भीम महतो,नारायण महतो,लालू अंसारी,शंकर रवानी व अन्य मौजूद थे।जबकि आमरण अनशन के प्रथम दिन आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष मंटू महतो एवं रैयत विस्थापित मोर्चा के कोकिल महतो भी असंगठित मजदूरों का साथ देने पहुंचे थे।मजदूरों का स्पष्ट कहना हैं कि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे लगातार आमरण अनशन जारी रखेंगे।
